Loading election data...

सीनियर सिटीजन को रेलवे किराया में मिले 50 प्रतिशत छूट : शंभू चौधरी

सीनियर सिटीजन को रेलवे किराया में पहले की तरह 50 फीसदी छूट देने की मांग जमशेदपुर जन कल्याण समिति ने की है. रविवार को मानगो में जमशेदपुर जन कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष शंभू चौधरी की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:28 PM

जमशेदपुर :

सीनियर सिटीजन को रेलवे किराया में पहले की तरह 50 फीसदी छूट देने की मांग जमशेदपुर जन कल्याण समिति ने की है. रविवार को मानगो में जमशेदपुर जन कल्याण समिति की बैठक अध्यक्ष शंभू चौधरी की अध्यक्षता में हुई. श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता की सुविधा में लगातार कटौती कर रही है. पहले से मिल रही सुविधाओं को भी बंद कर दिया जा रहा है. रेलवे ने कोराना महामारी के दौरान 20 मार्च 2020 से किराये में सभी तरह की छूट समाप्त कर दी. जबकि रेलवे सामाजिक दायित्व के तहत दशकों से ट्रेन में वरिष्ठ महिला-पुरुष यात्रियों को किराये में 50 फीसदी तक छूट देती रही है. अगर पूर्व की तरह सीनियर सिटीजन को 50 फीसदी छूट नहीं मिली तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बैठक में चंदा मिश्रा, पिंकी, पुष्पा सिंह, गायत्री देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version