11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परनीत कौर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता

jharkhand sports news. विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में महिला टीम की स्वर्ण पदक विजेता परनीत ने अच्छे स्कोर बनाते हुए पंजाब को कंपाउंड महिला वर्ग में कांस्य पदक दिलाया.

जमशेदपुर. विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में महिला टीम की स्वर्ण पदक विजेता परनीत ने अच्छे स्कोर बनाते हुए पंजाब को कंपाउंड महिला वर्ग में कांस्य पदक दिलाया. पंजाब की कंपाउंड टीम में अवनीत कौर और असमत भी शामिल हैं. परनीत कौर ने उदय कंबोज के साथ कंपाउंड वर्ग के मिश्रित टीम का स्वर्ण और अपना पहला व्यक्तिगत खिताब जीतकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. 19 वर्षीय परनीत ने अपना ध्यान बनाए रखा और फाइनल में सृष्टि सिंह को 146-142 से हराकर पहले और तीसरे छोर पर परफेक्ट 30 स्कोर बनाए. रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहने वाली परनीत ने कहा कि मैं चुनौतियों के लिए तैयार रहती हूं. अपने प्रदर्शन से खुश हूं. वहीं, पुरुष कंपाउंड वर्ग में दिल्ली के अभिषेक वर्मा ने अंतिम दो छोर पर 30 स्कोर बनाए और कंबोज को 147-145 से हराकर पुरुष व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता. रिकर्व के व्यक्तिगत फाइनल में दीपिका की भिड़ंत अंकिता से रिकर्व का फाइनल मैच शुक्रवार को होगा. महिला वर्ग में के फाइनल में दीपिका कुमारी का सामना झारखंड की अंकिता भकत से होगा. गुरुवार को हुए सेमीफाइनल में पेरिस ओलिंपिक की साथी दीपिका कुमारी और अंकिता भक्त ने शूट-ऑफ में जीत हासिल की और महिला व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाई. बी. धीरज पुरुषों के फाइनल में पहुंच गए, जबकि शीर्ष क्रम के नीरज चौहान और अतनु दास क्वार्टर फाइनल से पहले ही बाहर हो गए गुरुवार को हुए मुकाबलों का परिणाम: रिकर्व: व्यक्तिगत (सेमीफाइनल): पुरुष: दिव्यांश चौधरी (हर) ने अतुल वर्मा (यूटीके) को 7-1 से हराया, बी.धीरज (एसएससीबी) ने चिंगखम अचनबा सिंह (अरु) को 7-1 से हराया; महिला: अंकिता भकत (झा) ने भार्गवी भगोरा (गुजरात) को 7-6 (शूट-ऑफ: 9*-9), दीपिका कुमारी (पीएसपीबी) ने सिमरनजीत कौर (पुन) को 6-4 से हराया. कंपाउंड: व्यक्तिगत: पुरुष: स्वर्ण: अभिषेक वर्मा (डेल) बीटी उदय कंबोज (पुन) 147-145; कांस्य: अमन सैनी (डेल) बीटी सिमरनजोत सिंह (रेलवे) 147-145; महिला: स्वर्ण: परनीत कौर (पुन) बीटी सृष्टि सिंह (एमपी) 146-142; कांस्य: जसवीर कौर (रेलवे) बीटी स्वाति दुधवाल (राजस्थान) 147-146. टीम: पुरुष: स्वर्ण: महाराष्ट्र बीटी एसएससीबी 235-231; कांस्य: हरियाणा ने पंजाब को 237-235 से हराया; महिला: स्वर्ण: महाराष्ट्र बनाम राजस्थान 234-220; कांस्य: पंजाब बीटी रेलवे 228-226; मिश्रित: सोना: पंजाब बनाम महाराष्ट्र 158-156; कांस्य: राजस्थान ने मणिपुर को 157-155 से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें