Chess: Shubhangi and Anirudh became Senior National Arbitrators

jamshedpur sports news chess. शहर के दो युवा शतरंज निर्णायक शुभांगी वर्मा और अनिरुद्ध कुमार साहू सीनियर नेशनल आर्बिटर बने गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 8:44 PM

जमशेदपुर. शहर के दो युवा शतरंज निर्णायक शुभांगी वर्मा और अनिरुद्ध कुमार साहू सीनियर नेशनल आर्बिटर बने गये है. अब दोनों किसी भी अंतरराष्ट्रीय व ग्रैंड मास्टर चेस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा सकते हैं. सोनारी की रहने वाली शुभांगी वर्मा अभुवनेश्वर में आयोजित दो दिवसीय आर्बिटर परीक्षा में टॉप करते हुए कैटेगरी-ए हासिल किया. वहीं, जुगसलाई के रहने वाली अनिरुद्ध कुमार साहू छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित दो दिवसीय आर्बिटर सेमिनार में उत्तीर्ण होते हुए कटेगरी बी हासिल किया. अनिरुद्ध 2013 से शतरंज निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं. शिवांगी 2022 से विभिन्न शतरंज प्रतियोगिताओं में एक निर्णायक के रूप में अपना योगदान दे रही हैं. अनिरुद्ध और शुभांगी को एनके तिवारी, अजय कुमार व अन्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version