Jamshedpur news.रायरंगपुर.
सरायकेला की महिला ने बारीपदा के अस्पताल में चार बच्चों को जन्म दिया, जिसकी बाद में मौत हो गयी.जानकारी के मुताबिक मयूरभंज जिले के बहलदा ब्लॉक क्षेत्र के झोराडीही गांव की महिला लीजा नाइक की शादी पिछले साल झारखंड राज्य के सरायकेला क्षेत्र के हुड़ांगाड़ा गांव में सुरेश नायक से हुई थी. गर्भवती होने के बाद अस्पताल में जांच के दौरान पत्नी को पता चला कि उसके पेट में चार बच्चे पल रहे हैं.
वहीं महिला बच्चे को जन्म देने से पहले अपने पिता के घर आ गयी. रविवार की रात महिला को प्रसव पीड़ा हुई. उसके बाद उसे रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से महिला को बारीपदा जिला प्रमुख अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं सोमवार को दोपहर में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है. वहीं उनकी चचेरी भाभी जेमा नायक ने बताया कि डिलीवरी के बाद सभी नवजात शिशुओं की मौत हो गयी. इधर स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पूर्व से ही गर्भवती की सही निगरानी व लगातार जाचें चलती, तो संभवत: सभी बच्चों को बचाया जा सकता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है