सेरसा सीकेपी ने जीता जेएससीए ऑफिस लीग का खिताब
जमशेदपुर. सेरसा सीकेपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए इंस्टीच्यूशन लीग (ऑफिस लीग) का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. सेरसा सीकेपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए इंस्टीच्यूशन लीग (ऑफिस लीग) का खिताब जीत लिया है. बुधवार को कीनन स्टेडियम में खेले गये ऑफिस लीग के अंतिम सुपर डिवीजन मुकाबले में सेरसा सीकेपी की टीम ने टाटा स्टील को 39 रन से मात दी. सेरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाये. सौरभ चंदा ने 77 रनों की पारी खेली. विवेक ने 70 रन बनाये. टाटा स्टील के अमित कुमार ने चार व सुप्रियो ने एक विकेट लिये. जवाब में टाटा स्टील की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. रितेश पटेल ने 65 व आदित्य राज ने 22 रन बनाये. सेरसा की ओर से एपी कुमार ने चार और चंदन मुखी ने दो विकेट लिये. विजेता टीम को 40 हजार और उपविजेता विजेता 30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा, पूर्व रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा, पीएन सिंह, डी उमा राव व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है