Jamshedpur News : प्रतियोगिता में कंपनियों के 100 कर्मचारी हुनर का करेंगे प्रदर्शन

यूसिल. नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में सात दिवसीय ट्रेड टेस्ट आज से

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:53 PM
an image

जादूगोड़ा.

यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में 62वें खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमवार से ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. जो 24 नवंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में यूसिल की सात यूरेनियम माइंस मसलन जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, बागजाता, महुलडीह, बान्धु-हुरांग समेत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (घाटशिला) की 2 व लावा माइंस (रांची) की एक माइंस मिलाकर कुल मिलाकर तकनीकी ज्ञान की करीबन 100 कंपनी कर्मी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. इसकी जानकारी यूसिल माइंस की आंतरिक सुरक्षा संगठन प्रमुख डॉक्टर केके राव ने दी.

24 नवंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता:

राव ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 8 बजे से एक बजे दिन तक होगा. यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम माइंस के भूमिगत खदान में आयोजित 18 से 24 नवंबर तक चलने वाले खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान माइनिंग मेट, ब्लास्टर, पे लोडर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर, फस्टटेड टीम, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल क्रेन ऑपरेटर, टिंबर मैन, एलएचडी ऑपरेटर, लोको, जंबू ड्रिलिंग, वाइंडिंग ऑपरेटर समेत विभिन्न ट्रेड की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिसकी अगुवाई जादूगोड़ा माइंस खान समूह के एजेंट सह उप महाप्रबंधक मनोरंजन महाली, नरवा पहाड़ माइंस खान प्रबंधक एसपी टेम्पर्ड एवं सेफ्टी ऑफिसर प्रकाश कुमार करेंगे. अंतिम दिन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version