11 बार बालाएं व सात कर्मचारी भेजे गये जेल

रॉयल हिल्स प्रकरण: 11 बार बाला समेत सात कर्मचारी गये जेल

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:17 PM

::: फॉलोअप::

-रॉयल हिल्स होटल पर पुलिस का एक्शन जारी

-होटल के मालिक न्यू सीतारामडेरा निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह, पार्टनर बबलू महतो, मैनेजर राजेश, राज सिंह, राजीव रंजन की तलाश में जुटी पुलिसफोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो थाना अंतर्गत पारडीह के पास स्थित रॉयल हिल्स होटल में चल रहे डांस बार से गिरफ्तार 11 बार बालाओं के साथ सात कर्मचारियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में होटल कर्मचारी नितेन महतो, सोमनाथ गोराई, कलेश सिंह, ईशन कुमार, अजय कुमार, राज मंडल और जितेन्द्र पांडा शामिल हैं. इस मामले में होटल के मालिक न्यू सीतारामडेरा निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह, पार्टनर बबलू महतो, मैनेजर राजेश, राज सिंह, राजीव रंजन की तलाश में पुलिस जुटी है. इधर, प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है. होटल के बाउंसर भी फरार हैं. होटल में चल रहे बार के लाइसेंस की अवधि भी गत 31 मार्च को खत्म हो चुकी है.

-मानगो थाना में 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक रामदेव पासवान के बयान पर मानगो थाना में होटल मालिक राजीव कुमार सिंह, पार्टनर बबलू कुमार महतो, राजीव रंजन, राज सिंह, मैनेजर राजेश कुमार समेत गिरफ्तार बार बालाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि गुरुवार (चार अप्रैल) की रात एसडीओ धालभूम पारूल सिंह ने अपनी टीम के साथ रॉयल हिल्स होटल में चल रहे डांस और हुक्का बार में छापेमारी की थी. उस दौरान 11 डांस बार बालाओं को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार डांस बार बाला नागपुर, पश्चिम बंगाल और मुंबई की रहने वाले हैं.फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी

इस मामले में होटल मालिक राजीव कुमार सिंह, पार्टनर बबलू कुमार महतो, राजीव रंजन, राज सिंह, मैनेजर राजेश कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना के बाद से ये सभी फरार हैं. मामले की जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही बिना लाइसेंस के बार के संचालन को लेकर भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version