मानगो : चोरी की चार बाइक के साथ सात युवक गिरफ्तार
चोरी की चार बाइक के साथ सात युवक गिरफ्तार
गिरोह में 10 सदस्य हैं, जिसमें चोरी करने के बाद अब्दुल कलाम बाइक की बिक्री करता था, जबकि मो शहबाज वाहन का पार्ट्स निकालकर बेचता था
फोटो है
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो थाना की पुलिस ने चोरी की चार बाइक और मोटरपार्ट्स के साथ सात युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में कपाली डोबो निवासी शेख साजिम, कपाली गौसनगर निवासी अब्दुल कलाम मल्लिक, कपाली ताजनगर निवासी मो शहबाज, मो आदिल, उलीडीह चूनाशाह कॉलोनी निवासी मिन्हाजुद्दीन अंसारी, मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 11 निवासी मो अफरोज और जवाहरनगर रोड नंबर 14 निवासी मो इमरान शामिल हैं.रविवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को मानगो थाना की पुलिस द्वारा जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास चेकिंग अभियान चलाया गया था. चेकिंग को देख बाइक पर सवार तीन युवक भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में मो इमरान, अफरोज उर्फ चेपा और निजामुद्दीन उर्फ मीनू शामिल हैं. पकड़े जाने के बाद पुलिस की पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी. इसके बाद डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने इस मामले में गिरोह के अन्य साथी शेख साजिम, अब्दुल कलाम मल्लिक, मो शहबाज और मो आदिल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. छापेमारी टीम में मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार के अलावा एसआइ पवन साह, उमेश कुमार मोदी, महेंद्र कुमार, एएसआइ मोहन कुमार, आरक्षी कालाचंद साह, गोविंद सिंह और संतोष कुमार शामिल थे.
शमशेर और इमरान है गिरोह का मुख्य सरगना
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो इमरान और शमशेर गिरोह का सरगना है. शमशेर को कुछ दिनों पूर्व आजादनगर में कार चोरी कर भागने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मो इमरान और शमशेर ही मानगो, कपाली और साकची क्षेत्र से बाइक चोरी का काम करता था. गिरोह में कुल 10 सदस्य हैं. चोरी करने के बाद अब्दुल कलाम बाइक की बिक्री करने का काम करता था, जबकि मो शहबाज वाहन का पार्ट्स निकालकर बेचता था. मो शहबाज पूर्व में एक गैरेज में काम करता था. चोरी की कुछ बाइक शमशेर ने छुपा कर रखा है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
10 चोरी के केस का हुआ उद्भेन
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने हाल के दिनों ने 10 मोटरसाइकिल की चोरी की है. इसमें मानगो से पांच, कपाली से तीन और साकची से दो मोटरसाइकिल शामिल हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है