जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार से 44वीं पूर्वी सिंहभूम जिला चेस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. पूर्वी सिंहभूम जिला चेस एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन चार राउंड तक के मुकाबले खेले गये. चौथे राउंड की समाप्ति के बाद शीर्ष वरीय खिलाड़ी अधिराज मित्रा सहित कुल सात खिलाड़ी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. इन सात खिलाड़ियों ने चार-चार अंक अर्जित किये हैं. वहीं, बालिका वर्ग की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नाविका जायसवाल 3.5 अंक अर्जित करते हुए आठ खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर है. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विभूति अडेसरा ने किया. मौके पर डॉ हसन इमाम मलिक, दिनेश रक्षित, एनके तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे. इस टूर्नामेंट चीफ आर्बिटर की भूमिका जयंत कुमार भुइंया, डिप्टी आर्बिटर की भूमिका चंदन कुमार प्रसाद व विशाल मिंज निभा रहे हैं. प्रतियोगिता जिले भर के कुल 183 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है