Jamshedpur news. टाटा हटिया समेत सात ट्रेनें रद्द, कइयों के मार्ग बदले, शॉर्ट टर्मिनेट भी की गयी
आनंद बिहार पुरी आज तीन घंटे देर से चलेगी
आनंद बिहार पुरी आज तीन घंटे देर से चलेगी
Jamshedpur news.
रांची के सिरम टोली चौक पर फोर लाइन फ्लाइओवर और रोड निर्माण बनाने का काम 15 दिसंबर से शुरू होगा. इस लेकर दक्षिण पूर्वी रेलवे के अंतर्गत टाटा हटिया एक्सप्रेस, टाटानगर हटिया मेमू ट्रेन और रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 16 से 26 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. अन्य मार्गों की सात जोड़ी ट्रेनों को भी रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट करने का आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से जारी हुआ है. आद्रा रेल मंडल में फिर नौ से 15 दिसंबर तक लाइन ब्लॉक होगा. आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू ट्रेन को 09, 13 व 14 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. टाटा हटिया टाटा आठ और 11 दिसंबर को रद्द रहेगी. टाटा बिलासपुर 08 और 11 को, आसनसोल-टाटा-आसनसोल 08 को रद्द रहेगी. टाटा बरकाना पैसेंजर 08 व 11 को रद्द रहेगी. झाड़ग्राम पैसेंजर मेमू 09 व 11 को रद्द रहेगी. आसनसोल टाटा आसनसोल 08 व 11 को रद्द रहेगी. इससे टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 09, 11 और 13 दिसंबर को बदले मार्ग से चलेगी, इसके अलावा रांची- हावड़ा वंदे भारत शताब्दी एवं इंटर सिटी एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से चलेंगी. टाटानगर की ट्रेनों को चांडिल के बाद पुरुलिया के बजाय मुरी और गुंडा बिहार होकर चलाने की तैयारी है. लाइन ब्लॉक के कारण आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू ट्रेन भी 10, 12 से 15 दिसंबर तक टाटानगर नहीं आयेगी. उसे आद्रा में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. टाटानगर आसनसोल बड़ाभूम मेमू को आद्रा में 09 से 15 दिसंबर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. खड़गपुर हटिया-खड़गपुर को भी आद्रा में 09, 13 व 15 दिसंबर तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू को 09 व 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन पारसनाथ-टाटा के बीच नहीं चलेगी. धनबाद-टाटा-धनबाद ट्रेन को 08, 09, 11, 12 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन आद्रा-टाटा के बीच नहीं चलेगी. ट्रेनों को रद्द किये जाने का असर शनिवार को प्लेटफार्म पर फैले सन्नाटा को देखने को मिला.आनंद बिहार पुरी तीन घंटे देर से चलेगी
आनंद बिहार पुरी एक्सप्रेस आठ के निर्धारित समय से तीन घंटा री-शेड्यूल की गयी है, जबकि रांची-हावड़ा इंटरसिटी 12 दिसंबर को बदले हुए मार्ग पर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है