Loading election data...

Jamshedpur news. टाटा स्टील यूआइएसएल ने की कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत

उद्घाटन टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:30 PM

Jamshedpur news.

टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल ने कदमा के प्रोफेशनल फ्लैट्स सी ब्लॉक में अत्याधुनिक 1000 केएलडी (किलोलीटर प्रति दिन) पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (पीएसटीपी) का उद्घाटन किया. क्षेत्र में अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए इसे तैयार किया गया है. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया. इस अवसर पर टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के प्रमुख प्रणय सिन्हा, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स के प्रमुख वरुण बजाज, जल एवं अपशिष्ट जल सेवाओं के महाप्रबंधक संजीव कुमार झा और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय भी मौजूद थे. यह उन्नत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर्यावरणीय स्थिरता और जल प्रबंधन को और बेहतर करेगा. अपशिष्ट जल को कुशलतापूर्वक उपचारित करने के लिए डिजाइन किया गया. पीएसटीपी विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपचारित जल को पुनर्चक्रित (रिसाइकिल) करने और पुनः उपयोग (री-यूज) करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा, जिससे पर्यावरणीय प्रभाव कम होगा और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version