कुड़मी समाज द्वारा 21 मार्च को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने यह जानकारी दी. कहा कि चुआड़ विद्रोह के नायक शहीद रघुनाथ महतो की 285वीं जयंती पर यह रैली आयोजित की जा रही है.
इसमें हिस्सा लेने के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के विभिन्न राजनीतिक दलों से नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. दावा किया कि तीनों राज्यों से लाखों लोग इसमें भाग लेंगे.
रघुनाथ महतो की मूर्ति संसद परिसर में लगाने की मांग
शैलेंद्र महतो ने कहा कि रैली जरिये झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में रहनेवाले सभी कुड़मियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग की जायेगी. इसके लिए भारतीय संविधान की धारा 342 के प्रावधानों का हवाला दिया गया. इसके अलावा चुआड़ विद्रोह के महानायक एवं प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति संसद परिसर में स्थापित करने की मांग होगी.
Also Read: जमशेदपुर संसदीय सीट : 1984 में पांच हजार रुपये में चुनाव लड़े थे शैलेंद्र महतो
ये रहे मौजूद
इस दौरान आदिवासी कुड़मी समाज के प्रवक्ता हरमोहन महतो, शीतल ओहदार, अंकित महतो, मानिक चंद महतो, राम प्रसाद महतो, नारायण महतो, ओमप्रकाश महतो, मंटू महतो, सूरज महतो, नरेश महतो, देवाशीष महतो समेत संगठन के सदस्य उपस्थिति रहे.