कदमा में गरजे शंभु, मंत्री बन्ना से मांगा पांच साल का हिसाब
कदमा के भारतीय तरूण संघ, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में जमशेदपुर जन कल्याण समिति पश्चिम विधानसभा कदमा मंडल का बूथ सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया.
जमशेदपुर जन कल्याण समिति का कदमा बूथ सम्मेलन संपन्न
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
कदमा के भारतीय तरुण संघ, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में जमशेदपुर जन कल्याण समिति पश्चिम विधानसभा कदमा मंडल का बूथ सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के पूर्व विधायक प्रत्याशी शंभु चौधरी ने शिरकत की. इस दौरान शंभु चौधरी ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर जमकर निशाना साधा और जमशेदपुर पश्चिम की जनता को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नोटिस, ऑटो चालकों को जांच के नाम डराने का माहौल बनाने का आरोप लगाया. भु चौधरी ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिख समाज की पवित्र पगड़ी पर पैर रखकर अपमान किया है. ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का कार्य करेगी. चुनाव नजदीक देख बन्ना मानगो पुल के पिलर का उद्घाटन करने लगे हैं.
अब बन्ना का झूठ नहीं चलेगा : पप्पू सिंह
जमशेदपुर जन कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने आरोप लगाया.बड़े-बड़े वादों के हश्र से मानगो की जनता भलीभांति वाकिफ हैं, अब बन्ना का झूठ जमशेदपुर पश्चिम में नहीं चलेगा. बैठक को केंद्रीय युवा अध्यक्ष पवन सिंह, केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्वेता सिंह आदि ने भी संबोधित किया.कदमा के 33 पोलिंग बूथ पर रहेंगे 60 यूथ
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कदमा मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महिला अध्यक्ष कांता सिंह ने कहा कि कदमा मंडल में 33 भवन में कुल 67 बूथ हैं. हर भवन में 60 यूथ आगामी विधानसभा चुनाव में तैनात रहेंगे. इस मौके पर शिव आत्मा तिवारी, डॉ डीके सिंह, शैलेश सिंह, अब्दुल शफिक, लड्डन खान, ज्योति रजक, चंद्रा मिश्रा, बीडी राव, एके सिंह, अधिवक्ता संजीव झा, प्रो श्वेता सिंह, दीपक पूर्ति, डॉ डीके सिंह, शंकर लाल, राजेश विद्यार्थी, तौहीद खान, फिरोज, रहमततुल्ला खान, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है