शरणदीप, रॉबिन मिंज व शुभम ने रणजी ट्रॉफी में किया पदार्पण
जमशेदपुर. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में झारखंड व चंडीगढ़ के बीच शुक्रवार से रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी के चार दिवसीय मुकाबले की शुरुआत हुई.
जमशेदपुर. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में झारखंड व चंडीगढ़ के बीच शुक्रवार से रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी के चार दिवसीय मुकाबले की शुरुआत हुई. डाना तूफान के कारण पहले दिन मात्र 2.2 ओवर का ही खेल हो सका. दो बजे से बाद पिच से कवर हटाया गया और टॉस हुआ. चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. स्टंप तक भारत ने 2.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिये है. नाजिम सिद्दीकी (6) व शरणदीप सिंह (0) क्रिज पर जमे हुए है. इस मैच में झारखंड के तीन युवा खिलाड़ियों ने एक साथ रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया. जमशेदपुर के सलामी बल्लेबाज शरणदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज व फास्ट बॉलर शुभम कुमार सिंह ने रणजी ट्रॉफी में कदम रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है