Jamshedpur news. कदमा में केक काटकर शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया गया

18 मौजा के पुंडसी पिंडा माझी बाबा बिंदे सोरेन ने केक काटा

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:22 PM

Jamshedpur news.

कदमा शास्त्रीनगर माझी बाखुल व फार्म एरिया बाल्डविन स्कूल के समीप शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया गया. 18 मौजा के पुंडसी पिंडा माझी बाबा बिंदे सोरेन ने केक काटा. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने मरांगबुरू, जाहेरआयो, लिटा-मोणें से उनके कुशलमंगल जीवन की कामना की. इस अवसर पर संताल जाहेरगढ़ कमेटी के अध्यक्ष भुआ हांसदा, लुगुबुरू गोडेत सुरेंद्र टुडू, माझी आयो शकुंतला सोरेन, झारखंड कौमी एकता मंच के बी कंडुलना, डॉ भीमराव आंबेडकर मेमोरियल कल्याण समिति, कदमा के संयोजक राजकुमार दास, संध्या देवी, मुन्ना राम, नसीर खान, शिव कुमार, हराधन प्रामाणिक, गौतम कुमार बोस, अभिजीत सोरेन, आसिफ खान, शुभोजित सोरेन, सूरज सिंह, संजय टुडू, विक्रम टुडू, वीरसिंह बोदरा, जय सिंह बारी, पप्पू टुडू समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version