पूर्वी सिंहभूम के 1500 गांवों में खुलेंगे सिदो- कान्हू क्लब
राज्य सरकार के कला, संस्कृति खेल कुद विभाग के द्वारा अपने तरह के नयी पहल में जिले के सभी चिरागी गांवों में यह क्लब खोलने के लिए कदम बढ़ाया है.
ये भी जानें
कार्यालय खोलने व संचालन के लिए सरकार देगी 25 हजार का फंड.जिले के सभी चिरागी गांव, प्रखंड व जिला स्तर पर एक-एक क्लब खुलेगा
झारखंड सरकार सोसाइटी एक्ट से क्लब का निबंधन किया जायेगाहर क्लब में सचिव व कोषाध्यक्ष का संयुक्त बैंक में खाता खुलेगा
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
झारखंड में खेल, कला-संस्कृति के संरक्षण व विकास के लिए गांव-गांव में सिदो- कान्हू क्लब खुलेगा. राज्य सरकार के कला, संस्कृति न खेलकूद विभाग ने जिले के सभी चिरागी गांवों (राजस्व देने वाला) में यह क्लब खोलने की तैयारी की है. राज्य सरकार क्लब का कार्यालय खोलने व कार्य की शुरुआत करने के लिए 25 हजार रुपये का पहला फंड देगी. यह फंड क्लब के सचिव व कोषाध्यक्ष के संयुक्त बैंक खाता में रहेगा. ग्राम सभा के माध्यम से क्लब का गठन में गांव में किया जायेगा. इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिले में 1500 गांवों में सिदो- कान्हू क्लब खोले जायेंगे. सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष का चयन होगा. क्लब में कम से कम दस सदस्य होंगे. क्लब का बायलॉज का पंजीयन झारखंड सरकार सोसाइटी एक्ट के तहत किये जायेंगे. क्लब की गतिविधि, कार्यों, सरकारी राशि का खर्च की मॉनिटरिंग के लिए सभी प्रखंड स्तर पर एक-एक क्लब व जिला स्तर पर एक क्लब खुलेगा. वहीं राज्य स्तर पर क्लब की मॉनिटरिंग राज्य स्तरीय बॉडी साझा के माध्यम से की जायेगी.क्लब की गतिविधियां
गांव में फुटबॉल समेत सभी पारंपरिक खेलकूद का आयोजन, मैदान या स्टेडियम को विकसित करना, सुझाव देना, कला संस्कृति भवन बनाना या मौजूदा भवन को विकसित करना, सरकारी योजना से गांवों को जोड़नाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है