महाशिवरात्रि पर जमशेदपुर में भव्य महाआरती, मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी संग की पूजा, उमड़े श्रद्धालु

शुक्रवार की शाम जमशेदपुर में स्वर्णरेखा और खरकई नदी के संगम स्थल दोमुहानी में स्वर्णरेखा महाआरती का आयोजन किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 50,000 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2024 1:49 PM

जमशेदपुर के सोनारी में स्वर्णरेखा और खरकई नदी का संगम स्थल दोमुहानी घाट पर शुक्रवार की शाम श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. जहां भगवान शिव की 28 फीट का आकर्षक आकृति और प्रसिद्ध गायिका श्रद्धा दास की भजनों से माहौल पूरा भक्तिमय हो गया. इस दौरान नदी पूजन से लेकर स्वर्णरेखा की महाआरती की गयी. भक्तों ने हर-हर शंभु और जय भोलेनाथ का जमकर उद्घोष किया.

महाआरती का हुआ आयोजन

शुक्रवार की शाम जमशेदपुर में स्वर्णरेखा और खरकई नदी के संगम स्थल दोमुहानी में स्वर्णरेखा महाआरती का आयोजन किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 50,000 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. बनारस से आए 21 पुरोहितों ने जहां भव्य आरती की वहीं डमरू व शंख की ध्वनि माहौल भी को भक्तिमय बना रहे थे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी सुधा गुप्ता के साथ नदी में पहले पूजा अर्चना की. इसके बाद बनारस के पुरोहितों के साथ उन्होंने आरती में हिस्सा लिया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/arti-1.mp4

श्रद्धा दास की गीतों ने बांधा समां

इस दौरान इंडियन आइडल फेम व देश की प्रसिद्ध गायिका श्रद्धा दास अपनी टीम के साथ मौजूद थी. उन्होंने भगवान भोले नाथ पर आधारित एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्हें सुधा गुप्ता ने सम्मानित भी किया गया. श्रद्धालुओं की खास डिमाड पर उन्होंने हर हर शंभु गाने को जहां दो बार गाया वहीं जेकर नाथ भोले नाथ उ अनाथ जब गाया तो साथ में श्रद्धालुओं ने भी उनका बखूबी साथ दिया.

28 फीट के भोले नाथ की आकृति व लेजर शो ने मोहा मन

स्वर्णरेखा महासंगम के दौरान शहर के लोगों ने भगवान भोलेनाथ का विहंगम 28 फीट की आकृति देखी. इस दौरान खास तौर पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया था. जिसमें म्यूजिक की धुन पर भगवान भोले नाथ, पार्वती व भगवान गणेश की आकृति बन रही थी. इस दौरान काफी आकर्षक आतिशबाजी की गयी. करीब आधे घंटे तक आतिशबाजी हुई, जिसने हर किसी को आकर्षित किया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/arti-3-1.mp4

दोमुहानी नदी तट को ऐसा बनाएंगे जो राज्य के लिए मिसाल होगा : बन्ना गुप्ता

कार्यक्रम के दौरान यजमान के रूप में मौजूद मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर दोमुहानी नदी तट पर दिन रात एक कर सीढ़ियां बनायी गयी है, जिससे श्रद्धालुओं को अब नदी तट पर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए नदियों को संरक्षित करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि स्वर्णरेखा व खरकई नदी तट के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास किया जाएगा. साथ ही कहा कि दोमुहानी नदी तट को पर्यटक स्थल के रूप में इस प्रकार से विकसित किया जाएगा, जो राज्य के लिए मिसाल होगा.

मोबाइल के टॉर्च जलाकर श्रद्धालुओं ने जताया उत्साह

स्वर्णरेखा महासंगम के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या से गदगद मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे लोगों के प्यार से अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर इस अभिनव शुरुआत को लोग कितना पसंद कर रहे हैं, इसे बताने के लिए अपने मोबाइल का टॉर्च जला कर बताने को कहा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने तीन-तीन बार टॉर्च जला कर अपना उत्साह जताया.

ये थे उपस्थित

इस मौके पर अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, विजय खां, आनंद बिहारी दुबे, राकेश तिवारी, रघुनाथ पांडेय, विजय आनंद मूनका, केके अग्रवाल, संदीप मुरारका, डॉ परितोष सिंह, परविंदर सिंह, पवन तिवारी, सुरेशधारी, राधेश्याम अग्रवाल, मोहन कर्मकार, गुरमित सिंह तोते समेत अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version