कोरिया में होने वाली एशियन एयरगन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे झारखंड के शूटर शीर्ष आदित्य
शूटर शीर्ष आदित्य कोरिया में 8-19 नवंबर तक आयोजित होने वाली एशियन एयरगन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शीर्ष आदित्य झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं और बिहार-झारखंड के दूसरे शूटर हैं, जो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलेंगे. ये शूटिंग में अब तक कई पदक जीत चुके हैं.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित सोनारी के रहने वाले शूटर शीर्ष आदित्य का चयन युवा भारतीय शूटिंग टीम में हुआ है. आदित्य कोरिया में 8-19 नवंबर तक आयोजित होने वाली एशियन एयरगन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शीर्ष आदित्य झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं और बिहार-झारखंड के दूसरे शूटर हैं, जो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलेंगे.
ऐसे हुआ आदित्य का चयन
शूटर शीर्ष आदित्य से पहले बिहार की श्रेयसी सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किया है. शीर्ष आदित्य का चयन सालभर हुए छह ट्रायल व एक नेशनल चैंपियनशिप के ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. जर्मनी का वूलफर .77 बोर गन चलाने वाले शीर्ष आदित्य ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में केएस इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता से की थी. इसके बाद उन्होंने निरंतर शानदार प्रदर्शन किया है.
कई पदक जीत चुके हैं आदित्य
एसजीएफआई गेम्स में उन्होंने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. एक सप्ताह पूर्व शीर्ष आदित्य ने बेंगलुरु में आयोजित सीआइएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन) नेशनल स्पोर्ट्स एंड गेम्स के शूटिंग इवेंट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. लोयोला स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र शीर्ष आदित्य ने अंडर-19 आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्टीक निशाना साधते हुए कुल 600 प्वाइंट में से 598 अंक अर्जित किये. यह पूरे टूर्नामेंट में हर वर्ग का सबसे बेस्ट स्कोर है. पिता अरविंद ओझा व माता रीना ओझा को अपना आदर्श मानने वाले शीर्ष इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा की जूनियर चैंपियनशिप (अंडर-14) में कई पदक जीत चुके हैं.
रिपोर्ट: निसार, जमशेदपुर