Jamshedpur news. ट्रेड लाइसेंस नहीं होने पर मानगो में दुकान सील
जांच के दौरान लाइसेंस नहीं होने पर जुर्माना के साथ- साथ दुकानें सील की जायेगी
Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम क्षेत्र ने औचक जांच में ट्रेड लाइसेंस नहीं होने पर शनिवार को एक दुकान को सील कर दिया. नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मानगो, डिमना और पारडीह क्षेत्र में अभियान चलाया गया. हालांकि जुर्माना की राशि जमा करने पर नगर निगम ने सील शाम को खोल दिया. नगर निकाय क्षेत्रों में व्यापार करने वाले सभी दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार ने कहा कि जिन दुकानदारों ने लाइसेंस रिन्युअल नहीं कराया है, वे अपना लाइसेंस रिन्युअल करा लें, अन्यथा जांच के दौरान लाइसेंस नहीं होने पर जुर्माना के साथ- साथ दुकानें सील की जायेगी. अभियान आगे भी जारी रहेगा. मानगो नगर निगम क्षेत्र में एक हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें हैं. इनमें से अधिकांश दुकानदारों के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है और अवैध तरीके से कारोबार रहे हैं. इनको चिह्नित करने के लिए नगर निगम अभियान चला रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है