– मंडी में गलत तरीके से आवंटित व हस्तांतरित दुकान व हाट का अतिक्रमण मामले में दिखे सख्त, पणन सचिव को विधि सम्मत कार्रवाई का दिया निर्देश
– पणन सचिव को हाट-बाजार की जमीन को अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती बरतने का दिया निर्देश
Jamshedpur news.
झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने गुरुवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह (मंडी) का भ्रमण किया. वे मंडी के विभिन्न ब्लॉक में जाकर दुकानों, रोड-रास्ता व प्लेटफॉर्मों की स्थिति को देखा. इस दौरान उन्होंने मंडी के दुकानदारों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ भी की. उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जर्जर दुकानों की मरम्मत की जायेगी. उन्होंने बताया कि मंडी में जल्द ही स्ववित्त पोषित योजना के तहत दुकानों का निर्माण कराया जायेगा. इन दुकानों में 10 प्रतिशत किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) को प्राथमिकता दी जायेगी.इस दौरान मंडी में गलत तरीके से आवंटित व हस्तांतरित दुकान मामले में वे काफी सख्त दिखे. गलत तरीके से आवंटित व हस्तांतरित दुकान व मानगो, परसुडीह समेत अन्य हाटों में हुए अतिक्रमण मामले में बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उनका कहना था कि हाट-बाजार में अतिक्रमण की गंभीर समस्या है. इसको दूर करना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कृषि उत्पादन बाजार समिति के अंतर्गत आने वाले विभिन्न हाट में विकास का कार्य करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है