बिरसानगर : अवैध रूप से एलपीजी सिलिंडर बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

बिरसानगर क्षेत्र में अवैध रूप से एलपीजी सिलिंडर बेचने वाले दुकानदार वकील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एलपीजी के घरेलू उपयोग में आने वाले 12 सिलिंडर को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:41 PM
an image

जमशेदपुर :

बिरसानगर क्षेत्र में अवैध रूप से एलपीजी सिलिंडर बेचने वाले दुकानदार वकील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एलपीजी के घरेलू उपयोग में आने वाले 12 सिलिंडर को जब्त किया है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि बिरसानगर जोन नंबर-3 कुआं मैदान के पास एक दुकानदार के द्वारा अवैध रूप से एलपीजी सिलिंडर में गैस भरकर बेचने की सूचना मिली थी. पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि दुकानदार वकील कुमार अवैध रूप से एलपीजी सिलिंडर की बिक्री कर रहा है. उसके पास से पुलिस ने 12 सिलिंडर भी बरामद किया. इस मामले में वकील कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 317 एवं 7 ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version