Jamshedpur news.
कृषि उत्पादन बाजार समिति ने गुरुवार को परसुडीह हाट के 86 दुकानदाराें को स्थायी व अस्थायी निर्माण कर हाट की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने के लिए नोटिस दी है. नोटिस के बाद परसुडीह हाट के दुकानदारों में हडकंप है. दुकानदारों ने शुक्रवार को हाट परिसर में बैठक कर निर्णय लिया है कि वे किसी भी कीमत पर हाट को उजड़ने नहीं देंगे. वे नियमित बाजार समिति प्रबंधन को महसूल देते हैं. उन पर हाट को अतिक्रमण करने का आरोप निराधार है. परसुडीह फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि धूप व बरसात से बचने के लिए दुकानदारों ने अपने दुकान पर बांस-बल्ली व प्लास्टिक लगाया है, बावजूद इसके उन्हें अतिक्रमणकारी कहना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि शनिवार को दुकानदारों का एक समूह पणन सचिव से मुलाकात करेगा और अपना पक्ष रखेगा.बोले अधिकारी
जांचोपरांत परसुडीह हाट के दुकानदारों को नोटिस दी गयी है. कई दुकानदारों ने शेड व प्लेटफॉर्म को घेरकर कब्जा कर रखा है, जहां कई किसान क्रय-विक्रय के लिए बैठ सकते हैं. ऐसे दुकानकारों को निर्देश दिया जाता है कि वे अविलंब शेड व प्लेटफॉर्म को खाली करें. वे प्रतिदिन हाट में आयें और दुकान लगायें, साथ ही प्लेटफॉर्म व शेड में दूसरे किसानों को भी बैठने दें.
अभिषेक आनंद, सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है