Jamshedpur news : फुटपाथ पर दुकानें व पार्किंग, सड़क पर राहगीर

शहर के कई सड़कों का चौड़ीकरण कर राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है. लेकिन इस पर अतिक्रमण धड़ल्ले जारी है. यातायात व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:23 PM
an image

सड़क पैदल चलने से जाम के साथ दुर्घटनाओं का लगा रहता है डर, जिला प्रशासन चुप

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

शहर के कई सड़कों का चौड़ीकरण कर राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है. लेकिन इस पर अतिक्रमण धड़ल्ले जारी है. यातायात व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. फुटपाथ पर ठेले-खोमचे की दुकानें लग रही है. जिसके कारण राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका तो बनी ही रहती है. यातायात भी प्रभावित होती है.

साकची स्ट्रेट माइल रोड :

साकची स्ट्रेट माइल रोड की बात करें तो ठाकुरबाड़ी रोड मोड़ से रामलीला मैदान तक सड़क के फुटपाथ पर दोनों ओर दुकानदारों का कब्जा है. इतना ही नहीं बाजार करने आने वाले लोग सड़क किनारे ही अपने दोपहिया वाहन को खड़ा कर बाजार जाते हैं. पूर्व उपायुक्त विजया जाधव ने शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उक्त सड़क से पूरा अतिक्रमण हटवाया था. इस दौरान सड़क की दोनों ओर फुटपाथ भी बनवाया था. दीवारों का सौंदर्यीकरण करवाया था. लेकिन फिर फुटपाथ का ठेले व खोमचों वालों ने अतिक्रमण कर लिया है.

बाराद्वारी मेन रोड :

बाराद्वारी मेन रोड का भी चौड़ीकरण का काम किया गया व फुटपाथ भी बना. उस फुटपाथ पर पेवर्स ब्लॉक भी लगाये गये. ताकि पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी न हो. लेकिन वर्तमान उक्त फुटपाथ पर पैदल चलने की जगह ही नहीं है. फुटपाथ पर फल के ठेले और अन्य दुकानदारों का पूरा कब्जा हो गया है. ऐसे में ग्राहक अपनी गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर सामान खरीदते हैं. जिससे जाम की स्थिति बनती है.

आदित्यपुर ब्रिज

आदित्यपुर ब्रिज पर बने फुटपाथ पर भी फल के ठेले वालों का पूरा पूरा कब्जा हो गया है. हालात यह है कि बिष्टुपुर से आदित्यपुर की ओर जाने वाली सड़क पर फलों का ठेला लाइन से लगा हुआ है. ऐसे में लोग कार और वाहनों को खड़ा कर खरीदारी करते हैं.

इन जगहों पर भी है कब्जा :

– साकची आई अस्पताल के पास

– बारीडीह- टीनप्लेट रोड

– एमजीएम अस्पताल के पास

– स्टेशन फ्लाइओवर

– मानगो- डिमना रोड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version