28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के बीच साकची में दो बिल्डिंग की बेसमेंट में बनी दुकानें तोड़ी गयीं

साकची एसएनपी एरिया में जमशेदपुर अक्षेस ने बुधवार को दो बिल्डिंग की बेसमेंट में बनी दुकानें तोड़ी. साकची एसएनपी एरिया स्थित होल्डिंग नंबर -26, ( समर भादुरी, शाहिद शकील के शॉपर्स स्क्वायर शॉपिंग मॉल ) में स्थानीय दुकानदारों ने जुस्को के अधिकारियों के अभियान में शामिल होने पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया.

हाइकोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने चलाया अभियान

जमशेदपुर :

साकची एसएनपी एरिया में जमशेदपुर अक्षेस ने बुधवार को दो बिल्डिंग की बेसमेंट में बनी दुकानें तोड़ी. साकची एसएनपी एरिया स्थित होल्डिंग नंबर -26, ( समर भादुरी, शाहिद शकील के शॉपर्स स्क्वायर शॉपिंग मॉल ) में स्थानीय दुकानदारों ने जुस्को के अधिकारियों के अभियान में शामिल होने पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया. जिससे कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. साकची पुलिस और जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों ने बीच- बचाव कर मामले को शांत कराया. दुकानदारों ने भी हाइकोर्ट के आदेश को देखते हुए अपनी-अपनी दुकानों को खाली कर दिया.

संभावित विरोध को देखते हुए धालभूम एसडीओ पारूल सिंह ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद्र तिर्की, मुकेश कुमार, सिटी मैनेजर प्रकाश साहू, जॉय गुड़िया, अभियंता एमके प्रधान और संजय कुमार को दंडाधिकारी के तौर पर तैनात किया था.

इस दौरान होल्डिंग नंबर -26, शॉपर्स स्क्वायर शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में बनी 10 और साकची एसएनपी एरिया होल्डिंग नंबर -88, (अशोक मोदी, राजेश मोदी, दीपिका मोदी के कानूनी उत्तराधिकारी, साकची) के बेसमेंट में बनी पांच दुकानों को तोड़ा गया.

नक्शा में पार्किंग, चल रही थी दुकानें

शॉपर्स स्क्वायर शॉपिंग मॉल के नक्शा में पार्किंग एरिया पारित किया गया है, लेकिन बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें चल रही थी. मॉल में प्रवेश का एक मात्र रास्ता बनाया गया था. जबकि बेसमेंट में दुकानें बनी हुई थी. यहां वाहनों की पार्किंग के लिए बेसमेंट तक जाने के लिए रैंप बनना अति आवश्यक है. जिसके कारण बिल्डिंग के पहले तल्ले की एक दुकान तोड़नी पड़ेगी. बुधवार को अभियान पूरा नहीं हो सका. अभी बेसमेंट में बनी दीवारों को तोड़ाना बाकी है. इसके अला पार्किंग के लिए भवन मालिक को रैंप बनाने का आदेश दिया गया है. भवन मालिक को अब तक जमशेदपुर अक्षेस छह बार नोटिस दे चुकी है. होल्डिंग नंबर -88 में भी यहीं स्थिति देखने को मिली. बेसमेंट में पार्किंग के लिए शीतला मंदिर की तरफ से दुकानों को तोड़नी होगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें