23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सना कॉम्प्लेक्स और अली संस अपार्टमेंट के बेसमेंट में बनीं दुकानों और गोदाम को तोड़ा

साकची में नक्शा बदलकर बने सना कॉम्प्लेक्स और अली संस अपार्टमेंट के बेसमेंट में बनी 4 दुकानों, 5 गोदामों को जमशेदपुर अक्षेस ने गुुरुवार को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस की टीम को दुकानदारों के आंशिक विरोध का सामना करना पड़ा.

साकची में जेएनएसी ने चलाया अभियान, दुकानदारों का विरोध, हंगामा

वरीय संवाददाता. जमशेदपुर .

साकची में नक्शा बदलकर बने सना कॉम्प्लेक्स और अली संस अपार्टमेंट के बेसमेंट में गुरुवार को बनी 4 दुकानों, 5 गोदामों को जमशेदपुर अक्षेस ने गुरुवार को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. जमशेदपुर अक्षेस की टीम को दुकानदारों के आंशिक विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि साकची थानेदार संजय कुमार ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ मामले को शांत कराया. अक्षेस ने साना सना कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बनी 4 गोदाम, 2 दुकान और अली संस अपार्टमेंट के एक दुकान, बेसमेंट में चल रही एक दवा दुकान का शटर जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. दोनों भवनों के मालिकों को बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने दिया है. गुरुवार को सुबह 11: 30 बजे से शाम 5 बजे तक अभियान चला. शुक्रवार को भी साकची और बिष्टुपुर में अभियान चलने की संभावना है. क्यों हुआ हंगामा

जेसीबी से तोड़ने के दौरान कमल अग्रवाल की मेडिकल दुकान में लगी एसी का तार खींचने से दुकान में बैठी दो महिलाएं और एक लोग हादसे का शिकार होने से बाल- बाल बच गये. जिसके बाद कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे.ठाकुरबाड़ी रोड में दिन भर ठप रही बिजली, लोग रहे परेशान :

साकची ठाकुरबाड़ी एसएनपी एरिया में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाइ ठप रही. सुरक्षा की दृष्टिकोण से बिजली की सप्लाइ ठप कर दी गयी थी. भीषण गर्मी के समय बिजली सप्लाइ नहीं होने से आवासीय मकानों में रहने वाले लोगों के अलावा तमाम कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट के कोचिंग सेंटर, ऑफिस, कार्यालय में सैकड़ों लोग दिन भर परेशान रहे.

पहले भी सील हो चुकी है बिल्डिंग : साकची में होल्डिंग नंबर 102 पर निर्मित सना कॉम्प्लेक्स का नक्शा कहकशा नाहिद के नाम से है. इसमें पार्किंग की जगह दुकानें बना दी गयी है. हाईकोर्ट के आदेश पर 12 मार्च 2011 को इस कांप्लेक्स को सील किया गया था. काफी समय तक पार्किंग बेसमेंट में बनी दुकानें सील रहीं. बाद में कॉम्प्लेक्स के मालिक ने अक्षेस को यहां पार्किंग का इंतजाम करने का शपथ पत्र देकर सील खुलवा ली थी. लेकिन पार्किंग में तब्दील नहीं किया. बेसमेंट में गोदाम सुरक्षा मानकों के खिलाफकिसी भी बहुमंजिली इमारत के बेसमेंट में गोदाम या दुकान बनाया जाना पूरी तरह सुरक्षा मानकों के खिलाफ है. भवन चाहे व्यावसायिक हो या आवासीय, बेसमेंट में सिर्फ पार्किंग की व्यवस्था और आने-जाने के लिए दो रास्ते होने चाहिए. कागजों पर निर्धारित मानकों को पूरा दिखाया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत अलग होती है. बिना नक्शा बन रहे भवनों पर होगी कार्रवाई : कृष्ण कुमार

जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जिन भवनों का निर्माण नक्शे के अनुरूप नहीं बन रहा है. वैसे नये भवनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर सिलिंग की कार्रवाई के साथ ही मुकदमा भी कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें