गालूडीह स्टेशन पर पेयजल की किल्लत, यात्री परेशान
-पेयजल उपलब्ध कराने और प्लेटफार्म पर शौचालय निर्माण की मांग
संवाददाता, गालूडीह
गालूडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. प्लेटफार्म पर लगे नल सूखे पड़े हैं. यात्रियों ने बताया कि करीब दस दिन से गालूडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे नल में पानी नहीं आ रहा है. जिसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. यात्री पीने के पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. स्टेशन से बाहर होटलों में जाकर या पानी खरीदकर लोगों को प्यास बुझानी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि गालूडीह स्टेशन में सिर्फ प्रतीक्षालय में शौचालय है, लेकिन प्लेटफार्म पर नहीं, जिसके कारण महिलाओं को काफी समस्या होती है. यात्रियों ने जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने और प्लेटफार्म पर शौचालय निर्माण की मांग की गयी है. मालूम हो कि रेलवे स्टेशन से रेलवे पूरे साल करोड़ों का राजस्व प्राप्त करता है. फिर भी यात्रियों के लिए पानी जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है