Loading election data...

बागबेड़ा : कार पर पथराव व युवती पर हमला के आरोपियों को पुलिस ने थाना से छोड़ा

बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन चौक के पास कार पर पथराव व सवार परसुडीह प्रमथनगर की सुमन बनर्जी की बेटी तान्या बनर्जी पर हमला के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को थाना से छोड़े जाने पर मंगलवार को भाजपा नेता विकास सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:00 AM

एसएसपी से थानेदार का शिकायत

जमशेदपुर :

बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन चौक के पास कार पर पथराव व सवार परसुडीह प्रमथनगर की सुमन बनर्जी की बेटी तान्या बनर्जी पर हमला के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को थाना से छोड़े जाने पर मंगलवार को भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी से की. तान्या बनर्जी के पिता सुमन बनर्जी के अनुसार गत 27 जुलाई को बेटी तान्या अपनी दादी हासी बनर्जी के साथ नीट की परीक्षा देने किराये की कार से जा रही थी. इसी दौरान स्टेशन चौक के पास एक टेंपो ने कार को रोक पांच से छह युवकों ने हमला कर दिया. उन्होंने चालक की पिटाई की. इसके अलावा बेटी तान्या पर भी हमला किया. मौके पर बागबेड़ा पुलिस पहुंची व एक युवक को थाना ले गयी. थाना पहुंचने पर पता चला कि टेंपो में किसी कार द्वारा टक्कर मार दी गयी थी. पुलिस ने उक्त कार को भी जब्त कर लिया. सुमन बनर्जी के अनुसार बेटी पर हमला की लिखित शिकायत थाना में की. पकड़ाये युवक ने अपने साथियों का नाम भी बताया, बावजूद पुलिस ने सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया. इसकी शिकायत करने पर बागबेड़ा थाना प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया. इसकी शिकायत डीएसपी से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उक्त हमले के कारण बेटी तान्या नीट की परीक्षा भी नहीं दी. थाना से छूटने के बाद हमलावर हमारे घर पर पहुंच कर समझौता के लिये दबाव बनाने लगे. भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो बागबेड़ा थाना का घेराव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version