Jamshedpur news. काम पूरा किये बिना राशि का भुगतान के मामले में कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता को शो-कॉज

भवन निर्माण विभाग : जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी में विभागीय अधिकारी की भूमिका शामिल होने की पुष्टि की

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:07 PM
an image

Jamshedpur news.

डीसी अनन्य मित्तल ने काम पूरा किये बिना राशि का भुगतान के मामले में कार्यपालक अभियंता लालजीत राम व सहायक अभियंता राकेश बास्के शो-कॉज नोटिस जारी की है. डीसी ने यह शो-कॉज जांच अधिकारी सह आइटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपांकर चौधरी की रिपोर्ट के आधार पर की है. जांच रिपोर्ट में जांच अधिकारी ने बिष्टुपुर सर्किट हाउस जज कॉलोनी, जमशेदपुर सिविल कोर्ट व साकची पुराना कोर्ट में काम किये बिना जिला भवन निर्माण राशि की निकासी करने व राशि के निकासी में अधिकारी की भूमिका शामिल होने की पुष्टि की है. इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत सर्किट हाउस स्थित जज कॉलोनी में आठ गैरेज का निर्माण किया जाना है. इस योजना में 13,12,600 रुपये का प्राक्कलित राशि थी. इसमें काम पूरा किये बिना ही राशि की निकासी कर ली गयी, जबकि कैंपस में पुराने तीन (टीन शेड में एक बड़ा, दो सीमेंट ईंट जोड़कर छोटा सा) गैरैज बनाना था. इसी तरह सात अन्य योजनाओं में भी गड़बड़ी हुई थी. चूंकि जमशेदपुर सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार ने काम पूरा करने व काम का सत्यापन किये बिना पूरी राशि की निकासी नहीं करने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी को पत्र लिखा था और पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त कार्यालय को भी दी थी, बावजूद योजना को पूरी राशि की निकासी हो गयी थी, जैसे यह मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये थे और मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version