15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जनमाष्टमी पर जमशेदपुर के मंदिरों में 12 सितंबर तक उत्सव, देखें प्रोग्राम की लिस्ट, जानें शुभ मुहूर्त

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जमशेदपुर का माहौल भक्तिमय हो गया है. आज शहर भर में जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आइए देखते हैं श्रीकृष्ण जनमाष्टमी को लेकर शहर के किस मंदिर में कैसी तैयारी है और क्या-क्या कार्यक्रम हैं -

Janmashtami 2023: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. पूर जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. घर व मंदिरों में कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियों में भक्त जुटे हुए हैं. वहीं शहर के कृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी और इस्कॉन मंदिर की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार से नगर कीर्तन, प्रभात फेरी, गीता पाठ और भागवत कथा शुरू है. मंगलवार को मंदिर प्रबंधक दिनभर अलग-अलग रंग की रोशनी से मंदिरों की विद्युत सज्जा में व्यस्त रहे. वहीं राधारानी संग पालनहार कन्हैया का भव्य शृंगार होता रहा. इस तरह रात तक सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाने का काम पूरा हो गया. बुधवार की सुबह से मंदिरों में पूजा-पाठ शुरू हो गई. रात के 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. सात सितंबर को नंदोत्सव, फिर छठी की तैयारी शुरू हो जायेगी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. आज शहर भर में जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आइए देखते हैं श्रीकृष्ण जनमाष्टमी को लेकर शहर के किस मंदिर में कैसी तैयारी है और क्या-क्या कार्यक्रम हैं –

1. श्री श्री राधा-कृष्ण मंदिर, मानगो

श्री श्री राधा-कृष्ण मंदिर मानगो में छह सितंबर (आज) की रात्रि बारह बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. मंदिर प्रमुख प्रभात राज जायसवाल ने बताया कि श्रद्धालु दिनभर उपवास रहेंगे. रात्रि में भगवान के जन्मोत्सव के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर के पुरोहित रात्रि 11:55 बजे पाठ करेंगे. भगवान के प्राकट्य के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान के लिए झूले की व्यवस्था की गयी है. एक तरह से श्रद्धालु आकर झूला सेवा देकर दूसरी ओर से निकल जायेंगे.

  • छह सितंबर, रात्रि 12 बजे : भगवान का जन्मोत्सव

  • 11 सितंबर: भगवान की छट्ठी

2. राधा-गोविंद मंदिर, गरमनाला

श्री राधा-गोविंद मंदिर गरमनाला में जन्माष्टमी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर के पुरोहित पंडित सीताराम दास ने बताया कि इस अवसर पर कीर्तन के साथ नगर भ्रमण हो रहा है. छह सितंबर को मंदिर से यात्रा शुरू होगी. स्ट्रेट माइल रोड होते हुए श्रद्धालु राम मंदिर सोनारी पहुंचेंगे. जहां भजन-कीर्तन होगा. एरोड्रम के पास निर्मल महतो भवन में प्रसाद की व्यवस्था रहेगी. सात सितंबर को दिनभर उपवास रहेगा. रात्रि बारह बजे भगवान का प्राकट्य होगा. अंत में फल प्रसाद वितरण किया जायेगा. आठ सितंबर को नंदोत्सव मनाया जायेगा. मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होगा.

3. श्रीकृष्ण मंदिर, रिफ्यूजी कॉलोनी

पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी आदर्श नगर के श्रीकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर आयोजन शुरू हो गये हैं. मंदिर के व्यवस्थापक मंजीत कुमार ने बताया कि छह सितंबर को मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा. रात्रि में कथा भी होगी. सात सितंबर को रोहित गुलाटी व साथी कलाकारों द्वारा रात्रि आठ बजे से नंदोत्सव होगा. 11 सितंबर को भंडोरे की व्यवस्था की गयी है. 12 सितंबर की संध्या चार बजे से पालकी यात्रा निकाली जायेगी.

  • सात सितंबर : नंदोत्सव रोहित गुलाटी व साथी कलाकारों की प्रस्तुति

  • 12 सितंबर : पालकी यात्रा

4. कृष्णा टेंपल, टेल्को

भुवनेश्वरी मंदिर परिसर टेल्को स्थित कृष्णा टेंपल में आज रात्रि बारह बजे भगवान का महाभिषेक होगा. मंदिर प्रमुख टीके सुकुमार ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे मंदिर के पट खुल जायेगा. साढ़े छह बजे गणेश हवन होगा. आठ बजे भगवान की उषा पूजा होगी. 11.30 बजे भोग लगेगा. दोपहर एक बजे प्रसाद का वितरण किया जायेगा. संध्या सात बजे से भजन शुरू होगा. महाआरती के बाद रात्रि डेढ़ बजे प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

  • छह सितंबर : रात्रि 12 बजे भगवान का महाभिषेक

5. सूर्य मंदिर, सिदगोड़ा

सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का फाइनल सात सितंबर को सूर्य मंदिर परिसर में होगा. साथ ही सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल भी होगा.

  • सात सितंबर सुबह दस बजे : मटकी फोड़ प्रतियोगिता

  • संध्या पांच बजे : बाल राधा-कृष्ण सजाओ का फाइनल

6. श्री शिव राधा कृष्ण हनुमान मंदिर

कृषि उत्पाद बाजार समिति परसुडीह स्थित श्री शिव राधा कृष्ण हनुमान मंदिर में 27वां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है. आज भगवान का अलौकिक शृंगार होगा. अखंड जोत जलेगा. शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा. इसमें रश्मि रानी, अर्पिता चक्रवर्ती और मंजुला पटनायक भजन की प्रस्तुति देंगी. रात्रि बारह बजे भगवान का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.

  • छह सितंबर, संध्या सात बजे : भजन संध्या

7. कृष्ण ब्वॉयज कमेटी, छोटा गोविंदपुर

छोटा गोविंदपुर स्थित कृष्ण ब्वॉयज कमेटी की ओर से भी जन्माष्टमी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कमेटी के मीडिया प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि वीर कुंवर सिंह स्टेडियम छोटा गोविंदपुर में आयोजन होगा. चार दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के लिए झूले और मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. राधा बनो कृष्णा बनो और भक्ति संध्या जागरण का आयोजन होगा. दही हंडी फोड़ प्रतियोगिता भी होगी. दही हंडी प्रतियोगिता के विजेता को 10 हजार रुपये इनाम राशि दी जायेगी. इसमें दस टीमें हिस्सा ले रही हैं. शामू टोला, सेरेगबेरा बस्ती, बड़ा गोविंदपुर, बर्मामाइंस टीमें प्रमुख हैं.

  • सात सितंबर : पूजा व बच्चों के लिए जादू

  • आठ सितंबर : भोग वितरण व राधा बनो कृष्ण बनो प्रतियोगिता

  • नौ सितंबर : भक्ति संध्या

  • 10 सितंबर: प्रतियोगिता

8. श्री राधा गोविंद मंदिर ने निकाला नगर कीर्तन

गरमनाला स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर मंगलवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. सुबह आठ बजे मंदिर परिसर से नगर कीर्तन शुरू हुआ. कीर्तन मंडली गरमनाला स्थित कॉलोनी, साकची थाना, शहीद चौक, सीतारामडेरा, भालुबासा के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रद्धालु भुइयांडीह पहुंची. जहां सभी ने दोपहर का प्रसाद ग्रहण किया. विश्राम के बाद पुन: नगर कीर्तन शुरू हुआ. वहां से बाराद्वारी, साकची गोलचक्कर, गरमनाला के कॉलोनी से गुजरते हुए रात्रि नौ बजे श्रद्धालु मंदिर पहुंचे.

9. इस्कॉन मंदिर गोलमुरी

इस्कॉन मंदिर गोलमुरी के जनरल मैनेजर तुष्ट गोपालदास ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर खालसा क्लब बिष्टुपुर में दो दिनों का अनुष्ठान होगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सात सितंबर की सुबह दस से संध्या छह बजे तक विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें जमशेदपुर के 62 स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए कलरिंग होगी. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भगवान कृष्ण व अन्य देवी-देवताओं पर आधारित होगी. गीता श्लोक वाचन व लेखन प्रतियोगिता होगी. भगवान श्रीकृष्ण या जगन्नाथ महाप्रभु के गीत पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. भगवान की विभिन्न लीलाओं जैसे माखन चोरी, गोवर्धन रूप आदि पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गयी है. भगवान की लीलाओं पर मल्टीपुल च्वाइस क्वेश्चन पर आधारित प्रतियोगिता भी होगी.

  • सात सितंबर : बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता, नाटक महायात्रा का मंचन, भगवान का अभिषेक

  • आठ सितंबर : इस्कॉन के संस्थापक शील प्रभुपाद का गुणगान, नाटक जलदूत का मंचन, पुरस्कार समारोह

सर्वोत्तम मुहूर्त

  • रात्रि 11:21 से 12:07 बजे तक विधि-विधान से करें पूजन

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष बुधवार को मध्यरात्रि व्यापणि अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र, वृषभ राशि व लग्न में हुआ था. इस वर्ष छह सितंबर को ये सारे संयोग प्राप्त हो रहे हैं. इसलिए इस बार सर्वोत्तम योग की प्राप्ति हो रही है. आचार्य एके मिश्र ने बताया कि छह सितंबर की सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें. पूजा घर में सारी पूजन सामग्री तैयार कर लें. हो सके तो गीत-नाद का भी आयोजन करें. पूजा घर में अक्षत आदि से अष्टदल बनाकर उस पर कलश स्थापित करें. वहां लड्डू-गोपाल अथवा भगवान के चित्र को स्थापित करें. वैदिक विधि, पंचोपचार अथवा षोडशोपचार विधि से पूजन करना चाहिए. माता देवकी, वसुदेव, वासुदेव, बलदेव, नंद-यशोदा का क्रमश: नाम लेकर पूजन करना चाहिए. रात्रि में भगवान के प्राकट्य होने की प्रतीक्षा करें. आचार्य एके मिश्र ने बताया कि छह सितंबर को पूजन के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त रात्रि 11:21 से 12:07 बजे तक है. व्रती सात सितंबर को सूर्योदय के बाद किसी भी समय व्रत का पारण कर सकते हैं.

Also Read: Janmashtami 2023: आज रात जन्म लेंगे कान्हा, मंदिरों व घरों में विशेष तैयारी, धनबाद के बाजारों में रौनक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें