श्याम सिंकू ने ओडिशा व बंगाल के युवकों को दस्ते से जोड़ा

नक्सली दस्ता एक बार फिर पूर्वी सिंहभूम में संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है. संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी श्याम सिंकू को दी गयी है. श्याम सिंकू ने दस्ते में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सात लोगों को दस्ते से जोड़ा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2020 6:04 AM

श्याम झा, जमशेदपुर : नक्सली दस्ता एक बार फिर पूर्वी सिंहभूम में संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है. संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी श्याम सिंकू को दी गयी है. श्याम सिंकू ने दस्ते में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सात लोगों को दस्ते से जोड़ा है. नक्सली संगठन लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर दस्ता से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

दस्ते में फिलहाल 30 से 35 सदस्य शामिल हैं. कान्हू मुंडा और राहुल के सरेंडर करने के बाद गुड़बांधा दस्ते में महज 15 से 16 सदस्य ही थे, लेकिन हाल के दिनों में संगठन से कई युवा जुड़े हैं. एक सप्ताह पूर्व आकाश मंडल ने दस्ते से जुड़ने के लिए गालूडीह के कुछ युवकों को प्रेरित किया था, लेकिन युवकों ने इनकार कर दिया. संगठन में सदस्यों के बढ़ने से तीन अलग-अलग दस्ते में नक्सली काम कर रहे हैं.

राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन और सागर को दलमा व आसपास का क्षेत्र संभालने की जिम्मेदारी मिली है, तो गालूडीह, एमजीएम और कमलपुर क्षेत्र में मदन महतो को संभालने का जिम्मा मिला है. इसके अलावा गुड़ाबांदा, मुसाबनी और घाटशिला क्षेत्र श्याम सिंकू के जिम्मे है. तीनों दस्ते अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीणों से संपर्क कर संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार आगामी 30 जून को संगठन द्वारा हूल दिवस मनाने की तैयारी है. हूल दिवस में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है. नक्सली किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

30 जून को हूल दिवस मनाने की तैयारी, उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में संगठन : दलमा क्षेत्र में 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, सागर, वीरेन समेत अन्य के भ्रमण करने व ग्रामीणों को दस्ते से जोड़ने के लिए प्रेरित करने के खिलाफ दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति ने बैठक की थी. बैठक में नक्सली संगठन के प्रति विरोध प्रकट किया था. नक्सलियों के भय से दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के सदस्य रात्रि जागरण कर ग्रामीण की सुरक्षा करने में जुटे हैं.

बाटालूका के युवक को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ : पुलिस ने नक्सली संगठन को सहयोग करने के संदेह में बाटालूका से कृष्णा महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कृष्णा महतो क्षेत्र के लोगों को केरल में नौकरी दिलाने के लिए ले गया था. वह केरल में कुछ दिन रुका था फिर वापस लौट गया है. नक्सली संगठन को मदद करने के संदेह में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version