सदर अस्पताल से तीन दिवसीय सिकल सेल एनिमिया जांच अभियान की हुई शुरुआत
पहले दिन सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 5243 लोगों की जांच की गयी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सिकल सेल एनिमिया बीमारी आदिवासी व जनजाति लोगों में अधिक पाये जाने से इसके उन्मूलन मिशन के तहत जिले में जागरूकता व जांच अभियान की शुरूआत बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से की गयी. बुधवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता अभियान के साथ जांच भी की गयी. सदर अस्पताल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी व जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि इस तरह की बीमारी की जांच बहुत जरूरी है. सिविल सर्जन ने इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के पहले दिन सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर कुल 5243 लोगों की जांच की गयी. इसमें एक भी मरीज नहीं मिले. यह अभी दो दिन और चलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के कई पदाधिकारी व कर्मचारी के साथ डॉक्टर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है