जिले में अब तक 54 हजार की जांच में 64 मिले हैं पीड़ित
जमशेदपुर.
सिकलसेल एनिमिया बीमारी आदिवासी, जनजाति के लोगों में अधिक पाये जाने से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जिले में सिकल सेल एनिमिया जागरूकता व जांच अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 19, 20 व 21 जून को सभी सदर, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में आदिवासी, जनजाति की जांच की जायेगी. इसके लिए 18 हजार 225 जांच किट का वितरण किया गया है. इसके साथ ही लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में रहने वाले 54 हजार आदिवासी, जनजाति लोगों की सिकलसेल एनिमिया की जांच में 64 मरीज मिले हैं. आदिम जनजाति गांव, जिले में चल रहे छह अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले सभी बच्चों की जांच की जायेगी. प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए शिविरों की जांच के लिए टीम में डॉ ए मित्रा, डॉ रंजीत कुमार पांडा, डॉ ओम प्रकाश केसरी, डॉ मृत्युंजय धाउड़िया, डॉ असद, डॉ राजीव लोचन महतो, विनय कुमार (डीपीएम), हाकिम प्रधान (डीपीसी), मनीष कुमार( सीपीएम-एनयूएचएम ) को शामिल किया गया है. जांच व कार्यक्रम में रैली आदि के फोटो पोर्टल पर भी डालने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है