बारीडीह गुरुद्वारा विवाद पर भगवान सिंह ने रखा पक्ष, कहा – सोखी संविधान मुताबिक बने हैं प्रधान

गलत बयानी कर समाज को गुमराह और बदनाम न करें : भगवान सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 5:46 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान का चुनाव पर अपना पक्ष रखते हुए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह का कहना है कि बारीडीह प्रधान का चयन उनकी जानकारी में संवैधानिक प्रक्रिया द्वारा हुआ है. शुक्रवार को प्रवास के दौरान बयान जारी करते हुए भगवान सिंह ने कहा कि विरोधी सीजीपीसी अधिकारियों पर गलत बयानी कर समाज को गुमराह और बदनाम न करें.प्रधान भगवान सिंह का कहना है कि बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी को प्रधान बनाने का फैसला न्यायसंगत तरीके से उनकी सहमति से ही हुआ है. कमेटी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, कार्यवाहक प्रधान नरेंद्र पाल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह व गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुखविंदर सिंह राजू और हरजिंदर सिंह ने फैसले को केवल अमली जामा पहनाया है. यह निर्णय केवल उनका ही नहीं, बल्कि सबका संयुक्त फैसला है. इस पर विरोधियों द्वारा गलत बयानी और आरोप एक संजीदा मसला है. भगवान सिंह ने कहा कि सीजीपीसी निष्पक्ष धार्मिक संस्था है और उसने अपने सारे कार्य निष्पक्षता से ही किये हैं, सारी प्रक्रिया संविधान की सीमा में रहकर हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version