सिदगोड़ा : महिला से मोबाइल छिनतई मामले में दो पकड़ाये
सिदगोड़ा : महिला से मोबाइल छिनतई मामले में दो पकड़ाये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत ब्राह्मणी रोड में बुधवार की रात स्कूटी सवार महिला सीमा का पर्स छिनतई करने के मामले में सिदगोड़ा पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से कई अहम जानकारी प्राप्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ा है. हालांकि सिदगोड़ा पुलिस अभी कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रही है. गौरतलब है कि बागुननगर निवासी सीमा ठाकुर अपने बेटे अर्पण के साथ सोने का चेन खरीदने के लिए साकची गयी थी. वापस लौटने के दौरान ब्राह्मणी रोड के पास बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन कर फरार हो गये थे. घटना के दौरान सीमा सड़क पर गिर पड़ीं. उनके बेटे के हाथ में भी चोट आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है