जमशेदपुर. सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में रविवार से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. पांच जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी , समाजसेवी शिवशंकर सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, समरेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट के पहले मैच में यूथ चैंप की टीम ने यूथ आइकॉन को हराया. इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद, उपविजेता को 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को भी कैश पुरस्कार दिया जायेगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अनूप सिंह, प्रदीप सिंह, नीरज सिंह, राजीव बेहरा, चेंद्र भूषण भारद्वाज अपना योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है