जमशेदपुर. न्यू सिदगोड़ा पूजा कमेटी की ओर से सिनेमा मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया. फाइनल मुकाबले में एसवाइबीसी की टीम ने दिव्यांश एकादश को हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गयी. मैन ऑफ द टूर्नामेंट केशव कुमार बने . उन्हें पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रगुप्त सिंह, समरेश सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, रॉकी सिंह मौजूद थे. टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाल लिया. टूर्नामेंट का सफल आयोजन अनूप सिंह, प्रदीप सिंह, नीरज सिंह, रवि मिश्रा की देखरेख में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है