सिदगोड़ा सूर्य मंदिर शंख मैदान में सौदर्यीकरण का काम कल से, छह दंडाधिकारी व फोर्स तैनात

विधायक फंड से स्वीकृति योजना को लेकर विधायक सरयू राय व टीम और सूर्य मंदिर कमेटी के आमने-सामने.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:03 AM

विधि व्यवस्था, सुरक्षा व टकराव की आशंका को लेकर प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन का हाई अलर्ट

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित शंख मैदान में सौदर्यीकरण का काम 24 जून से शुरू किया जाना है. इस पर सूर्य मंदिर कमेटी की आपत्ति व विरोध को लेकर धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारूल सिंह ने छह दंडाधिकारी व बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की है. इसमें पांच दंडाधिकारी (जमशेदपुर अक्षेस के दो विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, अरविंद तिर्की, एइ सचिन झा, जेइ नितेश कुमार, सिटी मैनेजर रवि भारती) को शंख मैदान के चारों ओर और वरीय दंडाधिकारी के रूप में धालभूम अनुमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित प्रकाश की तैनाती की है.

गौरतलब हो कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के ठीक बगल स्थित पूर्व में विधायक फंड से यहां स्वीमिंग पुल का निर्माण हुआ है, लेकिन सौदर्यीकरण, पौधरोपण समेत अन्य काम बाकी है. वहीं सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी धार्मिक स्थल के समीप विधायक फंड से स्वीमिंग पुल आदि का कड़ा विरोध करते हुए जिला प्रशासन को पूर्व में लिखित रूप से अवगत करा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version