सिदगोड़ा : महिला ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
सिदगोड़ा : महिला ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत बाबुडीह की रहने वाली प्रियंका देवी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शनिवार को मारपीट के बाद प्रियंका अपने दो बच्चों के साथ सिदगोड़ा थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. महिला की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. महिला ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी पुष्कर चौधरी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मारपीट करते हैं. ससुराल वालों ने उसके सारे गहने ले लिया. अब उसे घर से भगाने का बहाना खोज रहे हैं. पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लेकर ससुराल वालों को थाना बुलायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है