लोकसभा चुनाव में परंपरागत पैटर्न पर ही सिखों ने डाले वोट : सिख जत्थेबंदी

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में प्रचार करने वाले सिख धार्मिक जत्थेबंदियों ने बुधवार को साकची में बैठक कर सभी बूथों पर मिले मतों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 6:21 PM

कुछ सिख नेताओं ने भाजपा को शहरी इलाके में घेरने की कोशिश की, लेकिन नहीं पड़ा उसका असर

जमशेदपुर.

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समर्थन में प्रचार करने वाले सिख धार्मिक जत्थेबंदियों ने बुधवार को साकची में बैठक कर सभी बूथों पर मिले मतों की समीक्षा की. झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा 2024 के चुनाव में सिख मतदाताओं ने परंपरागत पैटर्न पर वोट दिया. 1984 के बाद से सिख मतदाता कांग्रेस से विमुख रहे हैं. सिख मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले. हालांकि कई मुद्दों का हवाला देकर कुछ सिख नेताओं ने भाजपा को शहरी इलाके में घेरने की कोशिश की थी, लेकिन उसका असर नहीं पड़ा. बैठक में गुरदीप सिंह पप्पू, सतवीर सिंह सोमू, जोगिंदर सिंह जोगी समेत कई उपस्थित थे.

नामदा बस्ती, 10 नंबर बस्ती समेत इन इलाकों में भाजपा को मिले सर्वाधिक वोट

साकची में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा कि टुइलाडुंगरी, नामदा बस्ती, 10 नंबर बस्ती, मनीफीट, जेम्को, साकची गुरुद्वारा बस्ती, बिरसानगर, फौजा बगान, रिफ्यूजी कॉलोनी व अर्जुन बागान के बूथ पर भाजपा प्रत्याशी को सर्वाधिक मत मिले. 1995 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में (विधानसभा चुनाव में) रघुवर दास की जीत इन इलाकों से होती रही है. इस बार भी वही ट्रेंड दिखा. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रामदास भट्ठा, मानगो गुरुद्वारा बस्ती, उलीडीह पंजाबी लाइन में भी भाजपा प्रत्याशी आगे रहे. पंजाब में भाजपा का मत प्रतिशत काफी बढ़ गया है. पंजाब के सरदार हरदीप सिंह पुरी और रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि सिख पंथ एवं इसके राष्ट्रवाद के सिद्धांत उनके और इस देश के लिए कितने जरूरी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version