चला के बल्ला मचा दे शोर, ये कप हमारा है….

टी- 20 पर शहर के बॉलीवुड सिंगर अरुण देव का गाना क्रिकेट प्रेमियों में भर रहा जोश

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 7:29 PM

जमशेदपुर. तूफां सा आगाज हो बाज सी परवाज हो, शेर सी दहाड़ हो बुलंद ये आवाज हो, दिखा के हिम्मत लगा दे जोर/ चला के बल्ला मचा दे शोर, ये कप हमारा है ये कप हमारा है…. भारत के लिए टी-20 कप की मांग कर रहे बॉलीवुड सिंगर अरुण यादव ने अपने गाने से एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का जोश बढ़ा दिया है. हाल ही उनके गाये गीत ये कप हमारा है…. सोशल मीडिया एवं यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इंडिया की जीत पर इस गीत ने और भी जोश बढ़ा दिया है. यह कप हमारा है ऑडियो-वीडियो एल्बम के गीतकार एवं प्रोड्यूसर सौरभ भारत हैं. सिंगर एवं कंपोजर अरुण देव यादव हैं. बिरसानगर के रहनेवाले अरुण देव यादव ने ””””जजमेंटल है क्या”””” फिल्म में पारा पारा… गीत गाकर बॉलीवुड में एंट्री की है. 28 मई को यह ऑडियो-वीडियो एल्बम यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इसमें इंडियन क्रिकेट टीम को टी-20 कप लेते हुए दिखाया है. गाने के बोल भी इसी तरह के हैं, जो पूरी टीम को जीतने का हौसला दे रहे हैं. ये आसमां चीर दो पाताल तुम फाड़ दो, गेंद को घुमा के तुम विकेट ये उखाड़ दो/बैट लेकर के हाथ में तुम चौके छक्के झाड़ दो, इस गूंजते मैदान में ये तिरंगा तुम गाड़ दो/चला के बल्ला मचा दे शोर, ये कप हमारा है ये कप हमारा है….

क्षेत्रीय भाषा में भी गीत गाकर बनायी अलग पहचान

हिंदी सिनेमा पार्श्व गायक अरुण देव यादव के रूप में अपनी जगह बना रहे अरुण ने 2012 में सुरों का महासंग्राम शो जीता था और आज वो बॉलीवुड में एक उभरती हुई आवाज हैं. भोजपुरी और हिंदी में अच्छी पकड़ के साथ-साथ अरुण ने तेलुगु, नेपाली, बंगाली, पंजाबी व छत्तीसगढ़ी में भी गाने गाये हैं. उनके वीडियो को ट्विटर पर मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, अमाल मलिक, राज शेखर, स्वरा भास्कर, रेखा भारद्वाज जैसे बड़े स्टार्स ने भी ट्वीट किया है. जमशेदपुर के बिरसानगर निवासी अरुण देव ने चिन्मय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और करीम सिटी और को-ऑपरेटिव कॉलेज से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. संगीत की तालीम कविता विश्वास और अंजन दास से ली है. पिता भुवनेश्वर प्रसाद यादव, जो कि भोजपुरी हिंदी साहित्य और संगीत के अच्छे जानकर हैं, उनकी छाया में अरुण अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version