जमशेदपुर.
सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपी भुइयांडीह ह्यूम पाइप रोड निवासी अजय यादव और विक्रम कुमार उर्फ भिंडी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार दोनों शातिर बदमाश हैं. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है.छिनतई का आरोपी भेजा गया जेल
भुइयांडीह बस स्टैंड के पास चापड़ से हमला कर छिनतई करने के आरोपी देबु भुइयां को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. देबु भुइयां का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था. घटना गत 23 जून की रात की है. जानकारी के अनुसार मानगो के रोहित प्रसाद के साथ दुबे भुइयां ने बस स्टैंड के पास छिनतई का प्रयास किया. इस दौरान उसने चापड़ से रोहित प्रसाद पर हमला किया. इस बीच दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. जिसमें देबु भुइयां जख्मी हो गया. पुलिस ने देबु भुइयां को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. तबीयत में सुधार होने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है