सीतारामडेरा : बीमार मां को देखने के बाद बेटे ने लगाई फांसी

सीतारामडेरा ह्यूम पाइप के रहने वाले रंजीत सिंह (40) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:37 PM

जमशेदपुर :

सीतारामडेरा ह्यूम पाइप के रहने वाले रंजीत सिंह (40) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी परविंदर कौर के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि रंजीत सिंह की मां कुमारडूबी में रहती है. वह पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रही है. मंगलवार को वह अपनी मां को देखने के लिए कुमारडूबी गये थे. बीमार मां को देखने के बाद वह करीब 12 बजे वापस अपने घर पर आ गये. उसके कुछ देर के बाद उनकी पत्नी ने खाना खाने को कहा तो उन्होंने कहा कि वह अभी नहीं खायेंगे, अभी मन ठीक नहीं है. फिर अपने कमरे में चले गये. कुछ घंटे के बाद जब उनकी पत्नी उन्हें जगाने के लिए कमरे में गयी तो देखा कि कमरा भीतर से बंद है. काफी आवाज लगाने के बाद जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. दरवाजा तोड़ने पर रंजीत सिंह फंदे पर झूलते मिले. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया और जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version