Jamshedpur News. सदर अस्पताल में छह बेड का खुलेगा पीआइसीयू, जगह का हुआ चयन

अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए ओटी बनायी जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 8:41 PM
an image

Jamshedpur News.

सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को जल्द ही पीआइसीयू की सुविधा मिलने वाली है. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि छह लाख की लागत से अस्पताल परिसर में पीआइसीयू बनाया जायेगा. बाद में इसको अपग्रेड किया जायेगा, ताकि लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं व जीवन रक्षक दवाओं से लैस छह बेड के पीआइसीयू वार्ड का निर्माण कराया जायेगा. इसके निर्माण होने से अस्पताल में इलाज कराने आने वाले बच्चों का इलाज हो सकेगा. यहां पीआइसीयू नहीं होने के कारण उसको एमजीएम अस्पताल भेजना पड़ता है. यहां इसकी सुविधा होने से उन लोगों को दूसरे अस्पताल नहीं जाना होगा. इसके साथ ही अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए ओटी बनायी जा रही है. अभी इसकी सुविधा नहीं होने के कारण एमजीएम अस्पताल या अन्य जगहों पर ऑपरेशन कराया जाता है. अस्पताल में प्रतिदिन दो से तीन मरीजों के आंखों की जांच करने पर मोतियाबिंद की बीमारी मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version