Jamshedpur News: जिले के छह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने जीता एनक्वास का अवार्ड, 1.26 लाख रुपए मिलेंगे 3 साल तक
पूर्वी सिंहभूम जिले के छह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट (एनक्वास) अवार्ड मिला है.
Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के छह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट (एनक्वास) अवार्ड मिला है. जिसमें जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अंतर्गत सरजामदा व पीपला के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, घाटशिला स्थित पुनगोड़ा, जोरिया व लालडीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और बहरागोड़ा के जगन्नाथपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल है. ये सभी सेंटर 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ राष्ट्रीय उच्च गुणवत्ता मानक को पूरा किया है.
अगले तीन साल तक मिलेंगे 1.26 लाख रुपए
इन सभी सेंटरों को पुरस्कार के रूप में अगले तीन साल तक 1.26 लाख रुपये मिलेंगे. इस राशि का 75 प्रतिशत खर्च सेंटर को विकसित करने में करना है. जबकि 25 प्रतिशत राशि संबंधित चिकित्सक, नर्स व कर्मचारियों के बीच करना है. सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस कार्य में जुटे सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया है, जिसका परिणाम आज जिला को मिला है.
वहीं, एनक्वास के जिला गुणवत्ता परामर्शी मौसमी रानी ने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होती है. इसकी कई स्तरों पर जांच होती है. दिल्ली से भी एक टीम जांच करने आती है. काफी बारीकी से जांच के बाद इसमें सफल होने के लिए 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाना अनिवार्य होता है.