जमशेदपुर :
टेल्को मनीफीट धोबी लाइन निवासी अश्विनी कुमार सिन्हा से तुर्की में नौकरी के नाम पर साइबर गिरोह ने छह लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में अश्विनी कुमार सिन्हा ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला 8 दिसंबर 2023 से लेकर 26 जून 2024 के बीच का है. जानकारी के अनुसार अश्विनी कुमार सिन्हा को मोबाइल नंबर 9310 224062 से फोन आया. युवक ने अपना नाम फिरोज खान बताया. उसने तुर्की में नौकरी का झांसा देते हुये दो लाख रुपये की मांग की. फिरोज खान के झांसा में आकर अश्विनी कुमार सिन्हा ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिया. बाद में एक-दूसरे नंबर से फोन आया. उसने खुद को नौशाद अली अंसारी बताते हुए चार लाख रुपये भेजने की बात कही. जिसके बाद नौशाद अली खान को भी चार लाख रुपये भेज दिया. लेकिन अबतक अश्विनी कुमार सिन्हा को नौकरी नहीं मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है