सिदगोड़ा: नशा के लिए चोरी करने वाले वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
नशा के लिये चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरप्तार
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 9:06 PM
सिटी एसपी ने किया खुलासा , 15 मोबाइल, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन बाइक बरामद
फोटो है
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सिदगोड़ा पुलिस ने नशा के लिए घरों से मोबाइल, बाइक समेत अन्य सामानों की चोरी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में बागुनहातु रोड नंबर 4 निवासी सन्नी कालिंदी उर्फ नुन्नू, बारीडीह भूषण कॉलोनी निवासी विश्वजीत गोराई, बागुनहातु लेदा भट्ठा निवासी आकाश दत्ता, सोनू सिंह सरदार उर्फ टेटो, बागुनहातु रोड नंबर 5 निवासी टिंकू लाल साहु और टेल्को जेम्को बस्ती निवासी साहिल कालिंदी शामिल है. एसएसपी कार्यालय बुधवार को केस का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर शहर में लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया.
इसी क्रम में डीएसपी ( हेडक्वार्टर वन) भोला प्रसाद और सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी की अगुवाई में टीम का गठन कर छापामारी किया गया. गिरोह के सरगना सन्नी कालिंदी के क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सन्नी कालिंदी के पास से चोरी का दो मोबाइल मिला. जिसके बाद सन्नी कालिंदी की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी के 15 मोबाइल के अलावा 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन बाइक,10 हैलोजन,500 रुपये के तीन पुराने नोट,रोल्ड गोल्ड के आभूषण (चूड़ी, कंगन, झुमका) के अलावा 38,800 रुपये बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक नशा के लिये सिदगोड़ा और टेल्को क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार विश्वजीत गोराई और आकाश दत्ता पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. छापामारी टीम में सिदगोड़ा थाना के एसआई विकास कुमार, महेन्द्र राय के अलावा पीसीआर और टाइगर जवान शामिल थे.