अरका जैन यूनिवर्सिटी के छह विद्यार्थी को मिला आठ लाख का पैकेज, बेंगलुरु की कंपनी ने किया कैंपस

अरका जैन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही छह विद्यार्थी को सालाना आठ लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया किया गया है.सभी का जॉब लोकेशन बेंगलुरु का दिया गया है. चयनित सभी विद्यार्थियों को सालाना आठ लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 2:46 PM
an image

Campus Placement: अरका जैन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही छह विद्यार्थी को सालाना आठ लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया किया गया है. गुरुवार को इंटेलिपैट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन की ओर से कैंपस ड्राइव चलाया गया, जिसमें संस्थान के एमबीए, एमसीए ,बीबीए ,बीकॉम के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की प्रतिभा को दो चरणों में परखा गया. पहले चरण में ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन हुआ. इसमें कुल 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें अगले राउंड के लिए 10 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट हुए.

अगले राउंड में ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन किया गया, जिसमें अंतिम रूप से कुल छह विद्यार्थियों का चयन किया गया. छात्रों को बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव का प्रोफाइल दिया गया है. सभी का जॉब लोकेशन बेंगलुरु का दिया गया है. चयनित सभी विद्यार्थियों को सालाना आठ लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है. प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर राहुल लेज ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने कोर्स के दौरान जितना इन्वेस्टमेंट किया था, उससे ज्यादा का ऑफर उन्हें दिया गया है. गौरतलब है कि इंटेलिपैट एक ऑनलाइन लर्निंग एजुकेशन प्लेटफॉर्म है, जिनके आइबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, आइआइटी गुवाहाटी जैसे टॉप एमएनसी के साथ करार है. दुनिया के 53 देशों में 600000 से अधिक ज्यादा कंपनी के यूजर हैं. आने वाले दिनों में कई अन्य कंपनियां भी कैंपस के लिए आने वाली है.

इनका हुआ चयन

  • श्रेया सिंह, आइसी चौधरी, दीप्ती सिंह ( एमबीए )

  • आकांक्षा कुमारी (बीबीए )

  • जी कविता, कवलप्रीत कौर ( बी कॉम )

Also Read: जवाहर नवोदय विद्यालय 2023 कक्षा 11 में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Exit mobile version