Jamshedpur news. विरोध-प्रदर्शन के बाद छह मजदूरों को पुन: काम पर रखा

सामाजिक सेवा संघ ने नुवोको विस्टास कंपनी जोजोबेड़ा के समक्ष आंदोलन पर उतरे

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 5:57 PM

Jamshedpur news.

नुवोको विस्टास कंपनी जोजोबेड़ा में अजय इंटरप्राइजेज के अधीन काम करने वाले छह स्वीपर मजदूर 15 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन अचानक उन्हें बिना नोटिस दिये ही काम से बैठाया जा रहा था. मजदूरों को बोनस की राशि भी नहीं दिया जा रहा था. मासिक भुगतान भी समय पर नहीं किया जाता था. वहीं जरूरत पड़ने पर रात को 12 बजे भी काम पर बुलाया जाता था. मजदूरों ने अपनी लिखित शिकायत सामाजिक सेवा संघ से की. इसके बाद संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत व मजदूरों ने कंपनी गेट के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद सभी छह मजदूरों को काम पर बुला लिया गया. संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार उचित नहीं है. उनके साथ अन्याय बिलकुल नहीं होना चाहिए. विरोध प्रदर्शन में सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, मुखिया शिवलाल लोहरा, समाजसेवी दिलीप सिंह, पिंकी सिंह, लक्ष्मण मुंडा, राजेश मुंडा, छोटे सरदार, सुलोचना लोहरा, रूपम सिंह, जूली सिंह, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version