Jamshedpur news.
चुनाव के बाद अधिकांश टीवी सर्वे में एनडीए की सरकार बनाते दिखाये जाने पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना स्थल के बाहर लगे कैंप में नेताओं के बीच व्यापक प्रतिक्रिया हुई है. यहां भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, एनडीए, निर्दलीय शिवशंकर सिंह और जेएलकेएम का कैंप लगा है. सर्वे में एनडीए की बढ़त पर भाजपा और एनडीए कैंप में खुशी की लहर दौड़ गयी. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा खुद एनडीए के कैंप में बैठे थे, तो भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन यादव अपनी पूरी टीम के साथ जमशेदपुर पूर्वी के भाजपा के कैंप में बैठे थे. इस दौरान सभी ने टीवी सर्वे पर ही जीत का जश्न मनाया और खुशी का इजहार किया. इस दौरान सारे लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और कहा कि इस बार चुनाव में उनकी जीत तय है और सरकार एनडीए की ही बनेगी. वहीं कांग्रेस और झामुमो के अलग-अलग कैंप में लोग मोबाइल पर ही टीवी देख रहे थे. कांग्रेस के जमशेदपुर पूर्वी के कैंप में जिला के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर खुद मौजूद थे और सर्वे का आकलन कर रहे थे, जबकि झामुमो के कैंप में विधायक मंगल कालिंदी, महावीर मुर्मू, प्रमोद लाल समेत कई नेताओं के साथ सर्वे रिपोर्ट का आकलन कर रहे थे. इंडिया गठबंधन के लोगों ने कहा कि सर्वे बकवास है, जिस तरह से सर्वे रिपोर्ट में लोकसभा चुनाव से लेकर हरियाणा समेत अन्य विधानसभा चुनाव में आंकड़े दिखाये गये थे, उसी तरह का सर्वे का हाल इस चुनाव में ही होगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इस दौरान जबरदस्त हलचल पूरे कैंप में देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है