14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज में दो शिक्षिकाओं के बीच मारपीट के बाद छात्राओं में शुरू हुआ सोशल मीडिया वॉर

सोशल मीडिया वॉर शुरू कर दिया है. छात्राएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो मैसेज जारी कर कोल्हान विवि प्रशासन से डॉ पूजा सिन्हा पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज में 22 सितंबर को स्थायी शिक्षिका डॉ रश्मि कुमारी और घंटी आधारित शिक्षिका डॉ पूजा सिन्हा के बीच आपस में मारपीट हो गयी थी. इस मामले में शिक्षक दो गुटों में बंट गये हैं. स्थायी शिक्षक जहां डॉ रश्मि कुमारी की समर्थन में खड़े हैं तो वहीं अस्थायी शिक्षक उदासीन हैं. जबकि कॉलेज की अधिकतर छात्राएं डॉ पूजा सिन्हा के समर्थन में कूद गयी हैं. दोनों शिक्षिकाओं के बीच मारपीट के बाद उपजी राजनीति में अब सोशल मीडिया पर भी वॉर शुरू हो गया है.

डॉ पूजा सिन्हा के समर्थन में जहां दर्जनों व्हाट्सएप ग्रुप बना कर छात्राएं जहां उन पर कार्रवाई होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दे रही हैं तो वहीं, मंगलवार से कुछ छात्राएं डॉ रश्मि कुमारी के समर्थन में भी सोशल मीडिया वॉर शुरू कर दिया है. छात्राएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो मैसेज जारी कर कोल्हान विवि प्रशासन से डॉ पूजा सिन्हा पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं

इधर, विवि प्रशासन ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया है. क्लास रूम से शुरू हुआ विवाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि 22 सितंबर को राजनीति विज्ञान की दो शिक्षिका डॉ रश्मि कुमारी व डॉ पूजा सिन्हा के बीच क्लास रूम में छात्राओं के सामने ही जमकर मारपीट हुई थी. डॉ पूजा ने डॉ रश्मि पर भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ ही मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया था. वहीं, डॉ रश्मि ने डॉ पूजा पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने के साथ ही दांत काटने का आरोप लगाया था.

Also Read: कोल्हान की लाइफलाइन ‘टीएमएच’ में 30 दिनों में 25 बच्चों की मौत, तीन माह से लेकर 15 साल तक के बच्चे हैं शामिल

घटना को लेकर शनिवार को स्थायी शिक्षिकाएं हड़ताल पर थी, तो वहीं कुछ शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया था. दूसरी ओर संविदा आधारित शिक्षिका डॉ पूजा सिन्हा के समर्थन में राजनीतिक विज्ञान की छात्राओं ने शनिवार को प्राचार्या से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था. छात्राओं ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाये. छात्राओं ने डॉ पूजा सिन्हा के क्लास को जारी रखने की मांग प्राचार्या से की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें